Digitral Marketing Kya Hai

डिजिटल मार्केटिंग क्या है 2025 What is Digital Marketing??

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन अवेलेबल कर सकते हैं लोगों को दिखा सकते हैं अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बेच सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए????/

डिजिटल मार्केटिंग से आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सोशल मीडिया के थ्रू बेच के पैसे कमा सकते हैं या आप अपना कोई सर्विस सोशल मीडिया पर बेच करके पैसा कमा सकते हैं क्या आप वेबसाइट पर अपना प्रोडक्ट के बारे में लिखकर और उसका बाय लिंक लगाकर आप उससे भी पैसे कमा सकते हैं अब तो अलग-अलग तरीके से लोग पैसा कमा रहे हैं यूट्यूब के थ्रू इंस्टाग्राम के थ्रू अपना प्रोडक्ट सेल करते हैं और पैसा कमाते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग के “TOP” प्लेटफार्म कौन-कौन से हैं???

  • You Tube
  • Instagram
  • Website
  • WhatsApp
  • Email
  • Google ( Blog )
  • Telegram
  • Facebook
  • और बहुत सारे प्लेटफार्म है इसके थ्रू आप पैसे कमा सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे.

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपको कंटेंट क्रिएशन आना चाहिए और अपने प्रोडक्ट को लोगों के सामने रखना आना चाहिए जैसे सेल्समैन अपने प्रोडक्ट को पिक्च करता है वह आना चाहिए और आपको उसकी थोड़ा-थोड़ा टेक्निकल नॉलेज भी होना चाहिए कि आप अपने प्रोडक्ट को किस रूप में लोगों के सामने दिखा रहे हैं जैसे मान लीजिए मैं एक वीडियो क्रिएट करता हूं वह वीडियो इनफॉर्मेटिव होती है लेकिन मैं उसी के बीच में अपना प्रोडक्ट लोगों के सामने रख देता हूं और बता देता हूं कि इस प्रोडक्ट का लिंक मेरे बायो में है या यहां पर लिंक है या डिस्क्रिप्शन में आप यहां से डाउनलोड कर ले वह होती है सेल्स की नॉलेज.

गूगल के थ्रू मार्केटिंग कैसे करें.

यह जो 2025 का समय चल रहा है इस समय हम लोग सबसे ज्यादा अपना समय सोशल मीडिया पर जैसे You Tube ,Google पर अपना समय बिताते हैं तो सबसे पहले हम गूगल के प्लेटफार्म लेते हैं अगर हम गूगल पर ऐड लगते हैं उसमें SEO करते हैं कंटेंट क्रिएशन करते हैं या टारगेटिंग करते हैं, गूगल पर जो ऐड दिखते हैं वह हम गूगल के थ्रू बनाते हैं और यूट्यूब पर भी गूगल के थ्रू ही ऐड सेट किया जाता है.

फेसबुक के थ्रू मार्केटिंग कैसे करें.

फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट्स कंपनी Meta है तो हम लोग Meta पर ads लगाते हैं तो वह फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर और व्हाट्सएप पर दिखता है, अगर आप चाहे तो सेपरेट एक किसी प्लेटफार्म पर भी ऐड लगा सकते हैं परंतु ज्यादातर लोग फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर ads लगाते हैं क्योंकि एक साथ एक ही इंसान को वह कंटेंट दिखेगा तो वह ज्यादा खरीदने के लिए इच्छुक होगा.

इंस्टाग्राम के थ्रू मार्केटिंग कैसे करें.

इंस्टाग्राम के थ्रू मार्केटिंग करने का सबसे बेस्ट और ऑथेंटिक तरीका है कंटेंट क्रिएशन आप एक शॉर्ट्स वीडियो क्रिएट कीजिए 90 सेकंड्स का उसके बीच में अपना प्रोडक्ट लोगों के बीच रख दीजिए या सेल कर दीजिए जैसे हम वीडियो क्रिएट करते हैं और बीच में बताते हैं कि इस प्रोडक्ट का लिंक मेरे बायो में है या आप यह ( Separat Words) मैसेज कीजिए मैं इसका लिंक डायरेक्ट आपकी DM में सेंड कर दूंगा तो यह तरीका होता है इंस्टाग्राम के थ्रू मार्केटिंग करने का .

निष्कर्ष:

तो यह रहा डिजिटल मार्केटिंग करने का बेस्ट तरीका अगर आपको इसके अतिरिक्त जननी हो तो आप हमें इंस्टाग्राम पर भी Dm कर सकते हैं या आप हम इस कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज छोड़ सकते हैं जिसका रिप्लाई में बहुत ही जल्द कर दूंगा.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *