इंस्टाग्राम एक पावरफुल टूल्स है ब्रांड को अपने ऑडियंस के साथ कनेक्ट करने का फुल इनफार्मेशन जाने इस ब्लॉक में……
MAIN Problem
ज्यादातर ब्रांड अपने कस्टमर तक अपनी अवेलेबिलिटी दिखा ही नहीं पाते हैं कितने ब्रांड काम कर रहे होते है लेकिन वह कस्टमर को इंगेज नहीं कर पाते हैं कस्टमर तक अपना प्रोडक्ट पहुंचा ही नहीं पाते हैं .
Solution
उसके लिए बेस्ट तरीका इंस्टाग्राम है,
इंस्टाग्राम पर आप अपने कस्टमर तक बिना पैसा खर्च किए भी कंटेंट क्रिएशन के थ्रू अपना प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं चाहे वह Reel बना के हो या पोस्ट करके हो या स्टोरी के हाईलाइट में जो भी तरीका हम आगे बताएंगे उसके थ्रू आप अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक बिल्कुल फ्री में पहुंचा सकते हैं.
इंस्टाग्राम मार्केटिंग क्या है
इंस्टाग्राम मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है अपने प्रोडक्ट को इस जनरेशन के सामने रखने का क्योंकि आजकल का जनरेशन सबसे ज्यादा अपना समय इंस्टाग्राम पर ही बिताता है कम से कम 3 से 4 घंटा .
इस समय सभी बड़े से बड़े ब्रांड इंस्टाग्राम पर अपना प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं वह चाहे डायरेक्ट हो या इनडायरेक्ट पर सभी ब्रांड इंस्टाग्राम पर विजुअल है और बहुत ही अच्छा खासा प्रॉफिट कर रहे हैं कोई रियल कस्टमर के साथ जुड़ रहा है बिना पैसा खर्च किए तो कोई बहुत ही पैसा खर्च करके अपने पास ऑडियंस ला रहा है पर सभी ब्रांड इस समय यह इंस्टाग्राम टूल use कर रहे हैं तो यह एक बेस्ट तरीका हो सकता है हमें भी अपने प्रोडक्ट का मार्केट करने का.
इंस्टाग्राम मार्केटिंग के फायदे
- इंस्टाग्राम मार्केटिंग के बहुत फायदे हैं जैसे
- Low Cast
- Real Audience
- Targeted Audience
- Direct Connectivity
- Long Term Audience Connection
इंस्टाग्राम मार्केटिंग strategy
इंस्टाग्राम मार्केटिंग के बहुत ही सरल तरीके हैं
Content Creation – हम अपने प्रोडक्ट का Reel या वीडियो शूट करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं या एक स्टोरी टेलिंग वीडियो शूट करके बीच में अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं
Hashtag Research – अपने प्रोडक्ट की वीडियो या रियल को लोगों तक पहुंचाने के लिए सबसे जरूरी चीज होता है और कैप्शन जो कि आपका वीडियो को बूस्ट करने में मदद करता है
Influencer Collaboration – इन्फ्लेशन कोलैबोरेशन एक ऐसा तरीका है जो बहुत ही जल किसी बड़े कंटेंट क्रिएटर के पेज पर दिखाने का एक बेस्ट तरीका है क्योंकि हम किसी भी बड़े से बड़े छोटे-छोटे लोगों के साथ अपने रेल को गुलाब कर सकते हैं जिससे आपकी ब्रांड को फायदा होगा आपका प्रोडक्ट उनके पेज पर शो होगा उनकी ऑडियंस आपके प्रोडक्ट को देख सकती है लेकिन इन सेंसर कोलैबोरेशन इस समय थोड़ा कॉस्टली पड़ता है क्योंकि जो इनफ्लुएंसर आपका वीडियो अपने हैंडल पर शेयर करेगा उसका वह एक फिक्स अमाउंट चार्ज करता है
Instagram Ads – इंस्टाग्राम एड्स इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट को मेटा के थ्रू बूस्ट करने का एक जरिया है जो कि अगर आप चाहे तो डायरेक्ट बूस्ट बटन पर क्लिक करके अपने प्रोडक्ट को बूस्ट कर सकते हैं या फेसबुक के थ्रू ऐड लगाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट ट्रेंड
इंस्टाग्राम पर समय-समय से अलग तरीके के ट्रेन चल रहे होते हैं जिसके क्राइटेरिया को फुलफिल करते हुए अगर आप अपना कंटेंट बनाते हैं तो आपका कंटेंट वायरल होने का चांस बढ़ जाता है क्योंकि आप उस क्राइटेरिया के ऑडियंस के साथ जुड़ जाते है और अपना प्रोडक्ट सेल कर देते हैं जिससे आपकी प्रोडक्टिविटी और प्रोडक्ट सेलिंग पावर बढ़ जाता है.
तो कोशिश यह करें कि ट्रेंड के साथ आगे बढ़े और ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए अपने प्रोडक्ट का वीडियो पोस्ट करें,.
इंस्टाग्राम मार्केटिंग के बेस्ट तरीका
- Reel Creation
- Story Post
- Follow Trands
- Mention Highlight
वह गलती जो इंस्टाग्राम मार्केटिंग में ज्यादातर लोग करते हैं
इंस्टाग्राम पर अपना प्रोडक्ट बहुत लोग सेल करते हैं पर उनको तरीका नहीं पता होता है जैसे लोग Reel शूट करते हैं लेकिन उस Reel में ना Huk होता है ना Informatiom होता है और ना Call To Action होता है जिससे लोग आपकी Reel देखते तो है लेकिन प्रोडक्ट Buy नहीं करते हैं क्योंकि उनको वह Reel सिर्फ मनोरंजन के तरह लग .
इंस्टाग्राम Analysis Tracking
अगर आप अपना प्रोडक्ट की रियल पोस्ट भी कर रहे हैं और आप अगर अपने कस्टमर को एनालाइज नहीं कर रहे हैं तो भी आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं इससे क्या होता है कि आप अगर अपने कस्टमर को एनालाइज करते हैं तो आपको पता चलता है कि हमारी ऑडियंस कब इंस्टाग्राम पर आ रही है क्या चीज देखना पसंद करता है और कब देखना पसंद करता है जैसे मॉर्निंग में अच्छा वाइफ वाला प्रोडक्ट देखना कस्टमर पसंद करता है शाम तक थोड़ा Lo या मोटिवेटेड या Sad टाइप की पोस्ट देखना पसंद करता है तो हम अगर अपने कस्टमर के बारे में जानेंगे तो उस समय उस टाइप का वीडियो हम पोस्ट करेंगे तो अपने कस्टमर को ज्यादा टारगेट कर पाएंगे और अगर हम एनालाइज अच्छे से करेंगे तो हमें पता चलेगा कि हमारी ऑडियंस किस टाइप की है मतलब कि किस उम्र की कौन सी भाषा बोलता है कौन सी देश की है कौन से राज्य की है मेल है फीमेल है यहां हर वह इनफॉरमेशन हमारे डाटा एनालिटिक्स में होता है.
निष्कर्ष:
तो यह रहा पूरा डिजिटल मार्केटिंग का एक डिटेल समरी और अगर आप अभी भी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को इंस्टाग्राम के थ्रू सेल नहीं कर रहे हैं तो आप सेल करना शुरू कीजिए क्योंकि यह एक बेस्ट तरीका हो सकता है लोग कास्ट में बेस्ट ऑडियंस तक पहुंचाने का.
Leave a Reply