पीजीआई में नर्सिंग के 1200 पदों पर निकली भर्ती

PGI Nursing Ke 1200 पदों पर निकली भर्ती

यह न्यूज़ मेडिकल फील्ड के स्टूडेंट के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी के रूप में देखी जा रही है जिससे वह अपने नर्स बनने की सपना को पूरा कर सकती हैं, संजय गांधी पीजीआई में बंपर भर्ती 1200 पदों के साथ कुल 1397 पोस्ट पर भर्तियां होनी है,


इस भर्ती में कई अलग-अलग कैटेगरी की पोस्ट भी निकली है जिसको आप नीचे देख सकते हैं कैटिगरी वाइज और इसका फॉर्म फिल करने की डेट जल्दी ही संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा,

Nursing Job Post Category

POST NAMEPOST NUMBER
स्टेनोग्राफर64
ड्राफ्टमैन1
हॉस्पिटल असिस्टेंट43
सीएसडी असिस्टेंट20
सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट32
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफीसर ग्रेड-22
जूनियर अकाउंट ऑफिसर6
टेक्निकल ऑफीसर बायोमैट्रिक1
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजीस्ट7
स्टोर कीपर22

इन सभी पोस्टों पर नियम अनुसार Reservation लागू होगा.

फॉर्म भरने की फीस कितनी है.

सामान्य और ओबीसी वाले छात्रों के लिए फॉर्म भरने फीस जीएसटी सहित 1180 रुपए और अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के लिए जीएसटी सहित 708 रुपए होंगे जो कि आप ऑनलाइन फॉर्म फिल कर सकते हैं.

हिंदी मीडियम के स्टूडेंट के लिए कठिनाई
क्योंकि इस बार पीजीआई ने पूरा पेपर सिर्फ अंग्रेजी में करने की आदेश दी है जिससे हिंदी मीडियम के स्टूडेंट को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उनको भी इंग्लिश में पेपर देना पड़ेगा जो की एक बहुत ही विचारणीय मामला हो सकता है.

परीक्षा कराने की मोड ( Online / Offline )
यह भर्ती ऑनलाइन मोड़ से होगी कंप्यूटर पर टेस्ट होगा जिसका पूरा सिलेबस पीजीआई के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जहां से आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं और अपने नर्स बनने की सपना को साकार कर सकते हैं.

परीक्षा केंद्र
जैसा कि अभी तक जानकारी से मालूम चल रहा है कि लखनऊ के साथ-साथ भारत के कुछ चुनिंदा शहर में यह भर्ती परीक्षा कराई जाएगी जिसका अपडेट आपको पीजीआई की वेबसाइट पर समय-समय से मिलता रहेगा.

निष्कर्ष

अगर आप भी इस भर्ती से इच्छुक हैं तो आप पीजीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं यह ब्लॉक सिर्फ जागरूकता फैलाने के लिए है और आपको जानकारी पहुंचाने के लिए लिखी गई है इसके सभी फैक्ट आप स्वयं जाकर पीजीआई की वेबसाइट पर चेक कर लीजिएगा.


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *