Today ईरान इजरायल War Update

Today Israel Iran War Update

इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का ऐतिहासिक कारण क्या है जिसको लेकर यह दोनों देश आपस में लड़ रहे हैं.

Future And Present

ईरान इजराइल के बीच का यह जो बढ़ता हुआ सिचुएशन है यह आज का नहीं है यह 1979 से भी पुराना तनाव है क्योंकि ईरान इजराइल को देश मानता ही नहीं है वह मानता है कि इजरायल की लोग जियोनिस्ट शासक हैं वह इजरायल की जमीन पर कब्जा किए हैं और यह यही मुद्दा लेकर UN में हमेशा इसके खिलाफ वोटिंग करता रहता है और वही इजरायल ईरान के बढ़ते सैन्य ताकत और परमाणु हथियारों को अपना खतरा बताते हुए उसके ऊपर हमला करता रहता है उसके परमाणु हथियारों को खतरा बताता है.

Israel Iran के दुश्मनों का समर्थक कैसे

ईरान हिज्बुल्लाह और हमास का समर्थन करता रहता है जो कि इजराइल पर हमला करते रहते हैं और हमास को इजराइल आतंकवादी संगठन डिक्लेयर किया हुआ है परंतु सीधे तौर पर ईरान उनका समर्थन करता है और सीरिया में सैन्य मौजूदगी ईरान की है जिससे इसराइल को सुरक्षा की चिंता होती है
ईरान Yemen में बैठे आतंकवादियों को भी समर्थन करता है जो इजराइल पर सीधे हमला करते रहते हैं.

Israel Iran 2025 में दोनों क्यों लड़े

इस समय दोनों देश के बीच का तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग इस तीसरे विश्व युद्ध की तरफ देख रहे हैं
ईरान यह दावा करता रहता है कि इजराइल उसके टॉप वैज्ञानिक को मार डाला है जो उसके न्यूक्लियर साइंटिस्ट थे और इजराइल यह कहता है कि वह परमाणु बम बना रहे हैं जो कि मुझको खतरा है तो मैं उन्हें मार दूंगा
और हाल ही में इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया और उसके टॉप सैन्य अधिकारियों को सीधे मार डाला जिसकी जवाब में इजरायल के ऊपर ईरान ने अपने स्वामित्व की रक्षा करते हुए काउंटर अटैक किया.

इजराइल के समर्थन में अमेरिका,यूके, कनाडा, जापान और अमेरिका के सभी पिछलगू देश खड़े हैं.

इरान के समर्थन में पाकिस्तान, सऊदी, Yemen, इराक, और ज्यादातर मुस्लिम Country ईरान के समर्थन में खड़ी है.

इस युद्ध से दुनिया के देशों पर क्या असर पड़ेगा

संभावित है कि इन दोनों के आपसी मतभेद के कारण दुनिया में तेल के दाम बहुत तेजी से ऊपर जाएंगे अनुमान है कि 120 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है और बहुत सारे ट्रेड प्रभावित होंगे क्योंकि ईरान पर्शियन गर्ल्स में एक बहुत ही दमदार पकड़ रखता है
जिसके कारण भारत पाकिस्तान बांग्लादेश जैसे डायरेक्ट तेल पर निर्भित देश में महंगाई तेजी से बढ़ सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ाने और पेट्रोल डीजल जैसे रोजमर्रा की चीजों की Price भी बढ़ सकती है.

निष्कर्ष

ईरान और इजरायल की बढ़ती तनाव सिर्फ इन दो देशों की समस्या नहीं है बल्कि दुनिया भर के राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों में से एक बनता जा रहा है क्योंकि इससे सब कोई एक साथ प्रभावित होगा तो इससे अच्छा यह है कि कोई बड़ा देश इनके बीच में मध्यस्थता कारण इनका टेबल पर लाकर दोनों को एक साथ एक पॉइंट पर इस युद्ध को खत्म करें.


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *