परिचय :-
भारत की पावन धरती पर बहुत ही महान संतों ने जन्म लिया है और हर युग में एक ऐसा संत आते ही हैं जो इस दुनिया को भक्ति मार्ग के रास्ते पर ले आते हैं उन्हें में से एक है प्रेमानंद जी महाराज जो आजकल की युवाओं के बीच बहुत ही ज्यादा चर्चित हैं और भारत के बहुत से युवा इनसे Inspire होते हैं जिन के रास्तों पर आज युवा चल रही है वह है प्रेमानंद जी महाराज तो आइए उनके बारे में पूरी कहानी पढ़ते हैं, एक आध्यात्मिक जीवन की कहानी .
प्रेमानंद जी महाराज कौन है ?
प्रेमानंद जी महाराज एक प्रसिद्ध संत कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु है जो इस समय वृंदावन में अपना कुटी में रहते हैं और Daily लोगों को श्रीमद् भागवत कथा रामचरितमानस और भक्ति के प्रचार-प्रसार की व्याख्या करते हैं और भक्ति के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान देते हैं, उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ लेकिन बचपन से ही उनका मन भगवान और भक्ति मार्ग पर साधु संतों की सेवा में रहा जिसके वजह से वह बचपन में ही अपना घर छोड़कर भाग गए थे भगवान की सेवा के लिए ।
श्रीजी की प्रेरणा से आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर
कहा जाता है कि premanand Ji Maharaj पर किशोर अवस्था (बचपन) में ही श्री राधा कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त हुई उन्होंने संस्कारिक जीवन का त्याग कर वृंदावन जैसे पवित्र स्थल पर साधना की, वहां उन्होंने अनेक वर्षों का मौन व्रत और गुरु सेवा के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार हुआ और तभी से वो लोगों को अध्यात्म की ओर आने के लिए मोटिवेट करते रहते हैं ।
श्रीमद् भागवत कथा और प्रवचन
प्रेमानंद जी की भागवत कथा और राम कथा पूरे देश में बहुत ही चर्चित रहती है और खासकर युवाओं के बीच में वह बहुत ही चर्चित है क्योंकि युवा उनसे बहुत ही अच्छे से कनेक्ट करते हैं और युवा उनके साथ बहुत ही तेजी से जुड़ रहे हैं ,
- भक्ति का महत्व
- मानव जीवन का उद्देश
- संस्कारों की भूमिका
- प्रेम और करुणा का संदेश
गुरु जी का संदेश
प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि आज की युवाओं को और सभी लोगों को भक्ति के रास्ते पर चलना ही चाहिए और सच्ची भक्ति और सेवाओं के साथ ही आत्मा को शांति मिलती है ।
” भगवान को पाना है तो, प्रेम में डुबो, सेवा में लगो और नाम जप करो”
इस टाइप के बहुत ही अच्छे शब्दों के साथ वह लोगों को भक्ति मार्ग पर लाते है।
प्रेमानंद जी से रिलेटेड आजकल के लोग गूगल पर क्या सर्च करते हैं
- प्रेमानंद जी महाराज कौन है
- प्रेमानंद जी महाराज का जीवन
- श्रीमद् भागवत कथा वाचक
- भारतीय संतों की जीवनी
- आध्यात्मिक प्रवचनकार
- प्रेम भक्ति का संदेश
- वृंदावन के संत
- रामचरितमानस प्रवचन
निष्कर्ष
प्रेमानंद जी का जीवन उन सभी के लिए एक प्रेरणा स्वरूप है जो अध्यात्म शांति भक्ति मार्ग और आध्यात्मिक उन्नति की तलाश में है उनके जीवन से हम सीख सकते हैं कि सच्चा प्रेम केवल भगवान में ही पाया जा सकता है तो गुरु जी की यह कोशिश रहती है की Daily वह कम से कम एक लोगों को भक्ति मार्ग पर ला सके जिसके लिए वह निरंतर लोगों को मोटिवेट करते रहते हैं.
Leave a Reply